बांदा- वरिष्ठ नागरिकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएःआयुक्त - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, November 22, 2025

बांदा- वरिष्ठ नागरिकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएःआयुक्त


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित


बांदा। आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मण्डलीय/जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मण्डल के अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, सीएमओ,सीएमएस, एसीएमओ, डीआईओ, मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, जनपदीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के स्टाफ, डेवलपमेंट पार्टनर एजेंसी डब्लूएचओ, यूनीसेफ एवं अन्य जनपदीय नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन आलोक कुमार मण्डलीय कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/सिफ्सा, चित्रकूट धाम मंडल द्वारा किया गया। बैठक में मण्डल के चिकित्सा विभाग की रैंकिंग एवं कार्य में सुधार होने पर आयुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक के दौरान “इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब” जनपद बांदा एवं चित्रकूट में शीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरुष को निर्देश दिये तथा जनपद महोबा एवं हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मानक अनुरूप समस्त जाँचे प्च्भ्स् लैब में कराने हेतु निर्देशित किया। जनपद हमीरपुर के जिला पुरुष चिकित्सालय मे अब तक ब्लड कम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट प्रारम्भ नही होने पर शीघ्र लाइसेन्स प्राप्त करते हुये इकाई प्रारम्भ करने हेतु सीएमएस को निर्देशित किया गया। मण्डल, जनपद एवं ब्लाक के समस्त पर्यवेक्षकीय अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक माह पर्यवेक्षकीय भ्रमण करते हुये चेकलिस्ट में जानकारी अपडेट कराने एवं प्राप्त गैप पर संबन्धित इकाई/ ब्लाक/ जनपद द्वारा कार्यवाही कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने हेतु छैट पखवाड़े को दिनांक 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक मोबिलाइजेशन चरण (21 से 27 नवंबर) तथा सेवा प्रदायगी चरण (28 नवंबर से 4 दिसंबर 2025) को बेहतर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से मनाए जाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु जनपदों को निर्देशित किया गया। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में इशेंशियल ड्रग लिस्ट की उपलब्धता तथा उनकी अपडेटेड सूची का प्रदर्शन इकाई के ओपीडी परिसर में कराने हेतु जनपदों को निर्देशित किया गया। बैठक में आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन संकेतकों (इंडीकेटर्स) पर प्रगति संतोषजनक नहीं है, उनमें आगामी माह तक सुधार अवश्य परिलक्षित होना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों (70 वर्ष से अधिक आयु) का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, जिससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। आयुक्त ने वी.एच.एन.डी. सत्रों के नियमित आयोजन पर विशेष बल दिया। सभी सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि नियमित सत्र समय से आयोजित हों तथा इसका मोबिलाजेशन आशाओं द्वारा गुणवत्ता पूर्ण हो। डाक्टरों तथा सीएचओ को ई-संजीवनी पोर्टल का अधिकतम उपयोग करने और आम जनता को इसके प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए । आयुक्त महोदय सभी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। मरीजों की सुविधा को सर्वापरि मानते हुए उन्होंने पंजीकरण व्यवस्था को सरल एवं डिजिटल बनाने पर बल दिया। पंजीकरण कक्ष पर लम्बी लाइनों की समस्या से निजात दिलाने हेतु आभा के माध्यम से जिला चिकित्सालयों में ओपीडी पर्चे की लाइन कम करने हेतु डिजिटल पंजीकरण प्रणाली को अपनाने और जनता को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया। अस्पतालों में डाक्टरों की समय पर उपस्थिति अनिवार्य हो और मरीजों के साथ सहजता एवं शालीनता से व्यवहार किया जाए। आयुक्त अजीत कुमार ने कहा कि सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक और अधिक सरल, सहज एवं प्रभावी रूप में पहुँचाया जाए। इसके लिए सभी अधिकारी पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करें। उपरोक्त के अतिरिक्त बैठक के दौरान कोविड 19 स्टाफ के शेष स्टाफ का समायोजन, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, एबीबीएस/आयुष चिकित्सक के वाक इन साक्षात्कार, एनएचएम की वित्तीय उपलब्धि, आशा / आशा संगिनी चयन, क्टक्डै पोर्टल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर क्रियाशीलता, एनसीडी स्क्रीनिंग, प्रथम संदर्भन इकाई क्रियाशीलता, मातृ स्वास्थ्य के 11 की परफ़ोर्मेंस इंडीकेटर, नियमित टीकाकरण, क्वालिटी कार्यक्रम के अंतर्गत कायाकल्प / एनक्यूएएस, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, एनबीएसयू, दिनांक 14 दिसंबर 2025 से जनपद बांदा, हमीरपुर एवं महोबा में आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान, जनपदीय कार्य योजना 2026-27 का प्रेषण शीघ्र राज्य को उपलब्ध कराने, आदि की समीक्षा की गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here