मुज़फ्फरनगर जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची को अधिक सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (फॉर्म) भरवा रहे हैं। यह प्रक्रिया निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम का अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी eligible मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए और मतदाता सूची पूरी तरह से अद्यतन एवं विश्वसनीय रूप में तैयार हो। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियुक्त किए गए बीएलओ के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीएलओ को सहयोग करके गणना प्रपत्रों को सही और समय पर भरवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सही तरीके से गणना प्रपत्र भरने से न केवल मतदाता सूची की सटीकता बढ़ेगी, बल्कि निर्वाचन प्रक्रिया भी अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष बन सकेगी।
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव भी साझा किए। दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची में गलतियों को दूर करने, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम हटाने और ट्रांसफर हुए मतदाताओं के विवरण को अपडेट करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की त्रुटि को गंभीरता से लिया जाएगा और सुधारात्मक कदम तत्काल उठाए जाएंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बुढ़ाना न्यायिक एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कान्त सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सीपीआईएम, बहुजन समाज पार्टी सहित कई मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। अधिकारियों ने पुनः जोर देकर कहा कि प्रशासन और राजनीतिक दलों के संयुक्त प्रयासों से ही एक स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार की जा सकती है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए आवश्यक है।
.jpeg)

No comments:
Post a Comment