मरौली बालू खदान खंड 5 में नहीं थमा अवैध खनन का सिलसिला - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, May 1, 2024

मरौली बालू खदान खंड 5 में नहीं थमा अवैध खनन का सिलसिला

 


Editor Prashant Tripathi 24Crime News 

मरौली बालू खदान खंड 5 में नहीं थमा अवैध खनन का सिलसिला, संजू गुप्ता के आगे नतमस्तक हुए अधिकारी मरौली बालू खदान खंड 05 पर चल रहा अवैध खनन व ओवर लोडिंग का खेल खनिज अधिकारी के रहमों करम पर NGT के नियमो की माफिया उड़ा रहा धज्जियां बेखौफ होकर खदान संचालक संजीव गुप्ता करा रहा अवैध खनन  दिन हो या रात अवैध खनन कर माफिया संजीव गुप्ता NGT के नियमों को कर रहा तार-तार जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल की रोक के बावजूद जनपद में जारी है अवैध खनन का खेल मुख्यमंत्री के आदेशों की जनपद में खनन माफिया उड़ा रहे धज्जियां दिनदहाड़े नदी कें सीने में गरजती है हैवी मशीने अंधेरा होने के बाद नदी में होता है अवैध खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर खनन माफिया खोदते है बालू 



जनपद बांदा में अवैध खनन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है एक बार फिर मरैली बालू खदान खंड 5 से बेदर्दी से अवैध खनन करने की तस्वीर सामने आई है जहां मौत के गड्ढे खोदे जा रहे हैं पानी में खनन किया जा रहा है और जलीय जीवों की हत्या की जा रही है प्रतिबंधित पोकलैंड मशीने नदी का सीना चीर रही है एनजीटी के किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है वही अधिकारी खदान मालिक संजू गुप्ता के आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं। आपको बता दे पूरा मामला मटौन्ध थाना अंतर्गत मरौली बालू खदान खंड 5 का है जहां पिछले लगभग चार महीने से लगातार अवैध खनन और ओवरलोडिंग का खेल जारी है प्रशासन ने शुरुआत में एक दो छुटपुट कार्रवाई की पर इसके बाद मौन धारण कर लिया इस खदान के मालिक संजू गुप्ता है जिसकी एक और खदान बरियारी संचालित है जहां गुंडई के दम पर खनन किया जा रहा बरियारी खदान में लूट हत्या जैसी घटनाएं भी हो चुकी हैं। पर जिले में संजू गुप्ता के आगे सब नतमस्तक हैं डीएम ने खनन का प्रभारी एडीएम को बना रखा है लेकिन लागत है साहब को मुफ्त की रोटियां खाने की आदत है तभी तो कोई कार्रवाई नहीं हो रही वहीं बात यह भी सामने आई है की खनिज इंस्पेक्टर गुप्ता पट्टाधाराक संजू गुप्ता के साथ जातिवाद निभा रहे हैं और अवैध खनन को संरक्षण दे रहे हैं। अगर इसे ही अवैध खनन जारी रहा तो यह माना जा सकता है को जिले के अधिकारी यहां की संपदा को लुटवा कर बर्बाद करने में तुले हैं। क्यों की इनकी दुनिया तो कहीं और बसी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here