जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर
गौतम
24 क्राइम न्यूज़ एटा
एटा-लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मण्डी समिति से पोलिंग पार्टी पार्टियां अपने पोलिंग स्टेशन के लिए बस में बैठकर हुई रवाना, एटा लोकसभा क्षेत्र में तैनात सामान्य प्रेक्षक ललित कुमार दाहिमा, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने,मण्डी समिति पहुंचकर पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का जायजा लिया एवं उपस्थित अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए,तृतीय चरण के तहत जनपद की तीन विधानसभा क्षेत्रों एटा सदर,मारहरा, जलेसर में स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना हमसभी की जिम्मेदारी-डीईओ तृतीय चरण के तहत 07 मई को विधानसभा एटा सदर में 253, मारहरा 281,जलेसर में 282 सहित कुल 816 पोलिंग स्टेशन लोकेशन, एटा सदर में 402 पोलिंग स्टेशन, मारहरा में 366, जलेसर में 365 सहित कुल 1133 पोलिंग स्टेशन हैं, एटा सदर के 336474,मारहरा में 314108,जलेसर में 303800 सहित कुल 954382 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, इस अवसर पर सीडीओ डा0 एके बाजपेयी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष चौधरी,अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश,एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह,एसडीएम सदर भावना विमल,एसडीएम जलेसर जगमोहन गुप्ता,एएसडीएम वेद प्रिय आर्य, एसडीएम अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे,
No comments:
Post a Comment