पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने थाना जीआरपी बांदा का किया आकस्मिक निरीक्षण - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, June 5, 2024

पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने थाना जीआरपी बांदा का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़

पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव  ने थाना जीआरपी बांदा का किया आकस्मिक निरीक्षण आज दिनांक 05.06.2024 को श्रीमान पुलिस पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव अनुभाग झांसी द्वारा थाना जीआरपी बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । 

दौराने निरीक्षण थाना कार्यालय के रिकार्ड अभिलेखों/रजिस्टरों चेक किया गया तथा लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में विवेचकों को निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र अति शीघ्र विधिक निस्तारण किया जाये तथा महोदय द्वारा आदेशित किया गया कि प्लेटफार्मों व ट्रेनों में गश्त/स्कोर्ट बढाये जायें, जिससे यात्रियों में सुरक्षा की भावना पैदा हो और उनकी यात्रा को सुरक्षात्मक बनाते हुए ट्रेनों में गस्त बढाई जायें और महिलाओं की सुरक्षा के लिए उचित दिशा निर्देश दिये गये 

तथा साथ ही निर्देशित किया कि रात्रि में गुजरने वाली ट्रेनों में शत प्रतिशत स्कोर्ट लगाये जाये व प्रतिदिन ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर आरपीएफ व जिला पुलिस से समन्वय बनाकर चेकिंग की जायें ।  महोदय द्वारा रेलवे स्टेशन बांदा के प्लेटफार्म नं0-1 व सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त करते हुए चेकिंग की गयी । निरीक्षण के समय प्रभारी नूवेंद्र अग्निहोत्री निरीक्षक थाना जीआरपी बांदा जीआरपी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here