तिंदवारी रोड नवीन गल्ला मंडी में ग्रेन ग्रेडिंग एवं कैटल फील्ड प्लांट के वृद्धि करण हेतु आधुनिक मशीनों का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, June 9, 2024

तिंदवारी रोड नवीन गल्ला मंडी में ग्रेन ग्रेडिंग एवं कैटल फील्ड प्लांट के वृद्धि करण हेतु आधुनिक मशीनों का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

 

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम न्यूज़


तिंदवारी रोड नवीन गल्ला मंडी में ग्रेन ग्रेडिंग एवं कैटल फील्ड प्लांट के वृद्धि करण हेतु आधुनिक मशीनों का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन बबेरू कस्बे के तिंदवारी रोड नवीन गल्ला मंडी का है। जहां  ग्रेन ग्रेडिंग एवं कैटल फीड प्लांट आरती ट्रेडर्स एवं पूजा साल्वेट प्राइवेट लिमिटेड  के वृद्धि करण हेतु आधुनिक मशीनों को संतोष कुमार साहू के द्वारा लगवाया गया है। जिसका आज शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा पहुंचकर आधुनिक मशीनों का उद्घाटन किया गया है,



वहीं अन्य व्यापारियों से अपील किया है कि इस तरह की आधुनिक मशीनों को लगवाए जिससे अनुपयोगी होते हैं, जिससे भूसा अलग निकलता है पत्ते अलग निकलते हैं जिससे अलग-अलग पशु आहार बनता है, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलता है और क्षेत्र और शहर का विकास होता है। इस मौके पर अन्य गणमन व्यक्ति मौजूद रहे, संतोष कुमार साहू, कैलाश साहू, सतीश साहू,राकेश रैकवार,रामसागर साहू,अमन गुप्ता, रमेश राठौर ,मुकेश वर्मा, अमित अग्रहरी,सिद्धार्थ श्रीवास्तव  सहित सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here