जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 24 क्राइम
न्यूज़
बांदा फायर स्टेशन तुर्रा परिसर में क्षेत्राधिकारी अतर्रा कार्यालय का हुआ शुभारम्भ । क्षेत्राधिकारी नरैनी व क्षेत्राधिकारी अतर्रा द्वारा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में फीता काटकर नवीन स्थान पर कार्यालय का किया गया उद्घाटन दिनांक 29.07.2024 को क्षेत्राधिकारी अतर्रा कार्यालय को तुर्रा फायर स्टेशन परिसर के नये भवन में स्थापित किया गया ।
बता दें की आमजनमानस की समस्याओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी अतर्रा कार्यालय एवं पेशी को एक साथ एक ही स्थान पर स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे । अतर्रा तहसील परिसर में पर्याप्त स्थान न होने के कारण क्षेत्राधिकारी अतर्रा कार्यालय एवं पेशी एक साथ स्थापित करने में काफी समस्या हो रही थी । इसी को देखते हुए थाना अतर्रा व बदौसा के बीच तुर्रा के पास नवनिर्मित परिसर में एक ओर क्षेत्राधिकारी अतर्रा कार्यालय एवं पेशी को स्थापित किया गया है ।
आज क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी व क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्री गवेन्द्र पाल गौतम द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज श्री रामजीत गौड़, थानाध्यक्ष अतर्रा श्री कुलदीप तिवारी, एसएसआई बदौसा श्री जयचन्द सिंह व श्री वीरेन्द्र त्रिपाठी, कस्बा अतर्रा चौकी प्रभारी श्री कृष्णदेव त्रिपाठी आस-पास के गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे । आमजनमानस को अवगत को अवगत कराना है कि सर्किल अतर्रा क्षेत्र से संबंधित व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर तुर्रा में स्थापित क्षेत्राधिकारी कार्यालय जा सकते हैं ।

.jpeg)
.jpeg)
No comments:
Post a Comment