बाँदा में एक दुखद घटना घटी, जहां रोडवेज बस में सफर कर रहे एक यात्री की मौत हो गई। मृतक महोबा डिपो की बस से बाँदा वापस आ रहा था।
जब बस स्टॉप पर सभी सवारियों ने उतरने के बाद भी मृतक अपनी सीट पर बैठा रहा, तो परिचालक ने जानकारी करने पर मृतक की मौत की जानकारी मिली। परिचालक राजा सिंह ने बताया कि जब उन्होंने मृतक से बात करने की कोशिश की, तो वह नहीं बोला।
मृतक बीमार था और नए गांव छावनी में इलाज करा रहा था। इलाज करा कर वापस अपने घर लौट रहा था जब उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र सुरेंद्र ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब थी और वे इलाज करा कर वापस आ रहे थे। परिचालक ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह मामला शहर कोतवाली के रोडवेज बस स्टैंड का है।
No comments:
Post a Comment