जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग एवं जागरुकता अभियान । लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक । यातायात नियमों का पालन न करने वाले 105 वाहनों के काटे गए चालान । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य आज दिनांक 25.04.2025 को क्षेत्राधिकारी यातायात श्री कृष्णकांत त्रिपीठी के नेतृत्व में यातायात पुलिस बांदा द्वारा सघन चेकिंग एवं जागरुकता अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा प्रभारी यातायात पुलिस श्री त्रिलोकी नाथ पाण्डेय के साथ शहर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाने. शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीडिंग/स्टंटिंग न करने के संबंध में जागरुक किया गया ।
अभियान के अंतर्गत प्रमुख चौराहों एवं स्थानों पर चेकिंग की गई । इस दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चालकों, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने जैसे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 105 वाहनों के चालान काटे गए । जनमानस से अपील- कृपया यातायात नियमों का पालन करें, आपका एक छोटा सा अनुशासन आपकी और दूसरों की जिंदगी बचा सकता है । एक जिम्मेदार नागरिक बनने में अपना योगदान दें ।
No comments:
Post a Comment