एटा सदर विधायक श्री विपिन वर्मा डेविड ने चैरिटेबिल बल्ड सेन्टर का उदघाटन किया - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, April 25, 2025

एटा सदर विधायक श्री विपिन वर्मा डेविड ने चैरिटेबिल बल्ड सेन्टर का उदघाटन किया

जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम


एटा सदर विधायक श्री विपिन वर्मा डेविड ने चैरिटेबिल बल्ड सेन्टर का उदघाटन किया आज दिनांक 24/04/25 दिन गुरुवार को आजाद नगर गेट कैप्टन कालोनी कासगंज रोड एटा में नवनिर्मित चैरिटेबिल बल्ड सेन्टर केन्द्र का पूर्व विधायक श्री प्रजापालन वर्मा जी एवम एटा सदर विधायक श्री विपिन वर्मा डेविड जी द्वारा उद्घाटन किया गया संयुक्त रुप से फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक श्री प्रजापालन वर्मा ब एटा सदर वर्तमान विधायक श्री विपिन वर्मा डेविड जी


एवम सेनानायक एटा आईपीएस आदित्य वर्मा जी ने अवलोकन कर डॉक्टर शैलेन्द्र राजपूत जी को नवीन प्रतिष्ठान हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी अस्पताल का संचालन होने से सभी को ब्लड के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। एटा सदर विधायक श्री विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि तत्काल अस्पताल का संचालन करवाया गया है। एवम माननीय विधायक श्री विपिन वर्मा डेविड जी द्वारा पत्रकारों को पटका पहनाकर व भगवान जी की तस्वीर देकर सम्मान किया इसमें जल्द ही समस्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी  इस दौरान पत्रकार साथी व एटा शहर के डॉक्टर ब  ग्राम प्रधान ब ग्रामीण क्षेत्र के  लोग मौजूद रह /


 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here