जनपद एटा कस्बा मलावन में धूमधाम के साथ निकली गई अंबेडकर की शोभायात्रा - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, April 29, 2025

जनपद एटा कस्बा मलावन में धूमधाम के साथ निकली गई अंबेडकर की शोभायात्रा

जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम 24 क्राइम न्यूज़

 


कस्बा मलावन में परम पूज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर  की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री राजवीर सिंह ने फीता काट कर किया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर दलित के नहीं वरना संपूर्ण समाज के मसीहा थे इसलिए हम सभी लोगो को  मिलकर बाबा साहेब के सिद्धांतों पर चलना चाहिए!


 अंबेडकर  शोभायात्रा में शामिल झाकियों मे भारतीय संविधान देते बाबा साहब भीमराव अंबेडकर शिक्षा मे असमानता दहेज प्रथा नारी शिक्षा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संसद में गोलमेज सम्मेलन आकर्षित रही

 

कार्यक्रम के पूर्व भंते जी ने भगवान बुद्ध की वंदना प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इस कार्यक्रम में शामिल सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड चंदन प्रधान मलावन कमेटी के अध्यक्ष श्री जतिन सूर्य, शशि कपूर संजू, नरेंद्र प्रताप, नंदू,अभिषेक जाटव, अशोक भारती, शेर सिंह पूर्व प्रधान, होरीलाल, रवि कुमार, अनार सिंह, नितिन कुमार, सत्यपाल, डॉक्टर मानसिंह, प्रेम सिंह, गौरव कुमार व मलावन नगर के गणनायक नागरिक एवं माताएं बहने व बच्चे  शामिल रहे इन सभी लोगों ने मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ भारतीय का  सेहरा बांधकर एवं माला आदि से स्वागत किया  समस्त पुलिस प्रशासन मौजूद रहा




 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here