बांदा लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण हेतु कार्य योजना पर बैठक सम्पन्न - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Tuesday, April 29, 2025

बांदा लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण हेतु कार्य योजना पर बैठक सम्पन्न


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित



लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण हेतु आगामी कार्य योजनाओं के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आज सर्किट हाउस सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती कृष्णा पटेल माननीय सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुई  बैठक में जिले के प्रमुख अधिकारियों, लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में क्षेत्र की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सड़कों एवं पुलों के निर्माण एवं मरम्मत से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई।


माननीय सांसद महोदय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए तथा योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी एवं जनहितैषी हो। उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता दी जाए ताकि आमजन को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सके। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए सड़कों एवं सेतुओं के निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए।बैठक में निम्न प्रमुख प्रस्तावों पर विचार किया गया: लघु सेतु निर्माण तथा प्रमुख चौराहा का सुंदरीकरण का कार्य गडरा नाला,  पुल, कनवारा पुल  बारा गुरोली सहित अन्य  पुलों के निर्माण हेतु कार्य योजना प्रस्तावित की गई। नई सड़कों के निर्माण प्रस्ताव:


लोहरा मार्ग, बारा सिरोही से पैलानी डेरा मार्ग, तिंदवारा रोड, बगलासिंह पुर रोड, देवरा आरा से नथुआ रोड, इकरा बिलौली से इकरा गुरा, सेवाड़ा आदि सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बांदा से चिल्ला मार्ग को 4-लेन में विस्तारित किए जाने का प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्यों की शीघ्र स्वीकृति एवं क्रियान्वयन पर बल दिया। साथ ही निर्माण की गुणवत्ता, पारदर्शिता तथा जनहित को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। बैठक में लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और सभी प्रस्तावों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here