जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
चित्रकूटधाम मण्डल में पेयजल संकट से निपटने हेतु आयुक्त ने की विभागीय समीक्षा बैठक बाँदा, 29 अप्रैल 2025 दृ आगामी ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा के आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्युत विभाग, जल संस्थान, जल निगम (ग्रामीण एवं नगरीय), सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, नलकूप विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों ने सहभागिता की। आयुक्त महोदय ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि मण्डल में कहीं भी पेयजल या विद्युत आपूर्ति की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी विभाग पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें और समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। बैठक में निम्न निर्देश दिए गएरू सिंचाई विभाग को सूखा प्रभावित व खाली तालाबों में नहरों के माध्यम से पानी भराने के निर्देश दिए गए। जल निगम (ग्रामीण) को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक परिवार तक नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा गया। पंचायतीराज विभाग को संकटग्रस्त ग्रामों की पहचान कर वहाँ पानी टैंकर के माध्यम से नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कराने व मरम्मत योग्य हैण्डपम्प व टैंकरों की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को पेयजल आपूर्ति के समय किसी भी दशा में विद्युत कटौती न करने व रोस्टर के अनुसार आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में टोल फ्री नंबर की वॉल पेंटिंग कराना एवं लटकी हुई तारों और झुके खंभों को सुधारने का निर्देश दिया गया। नलकूप विभाग को ट्यूबवेल से नजदीकी तालाबों व पोखरों में पानी भराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। जल संस्थान को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और आवश्यकता होने पर टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए। आयुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि पेयजल और विद्युत आपूर्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी भी विभाग से शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment