जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट, श्रम विभाग, आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा शहर क्षेत्र में बालश्रम/बाल भिक्षावृत्ति आदि के विरुद्ध चलाया गया सघन चेकिंग एवं जागरुकता अभियान ।
पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा श्री पलास बंसल निर्देशन आज दिनांक 29.04.2025 को थाना मानव तस्करी निरोधी इकाई (Anti-Human Trafficking Unit-AHTU), श्रम विभाग, थाना जीआरपी, आरपीएफ, चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम द्वारा शहर क्षेत्र में बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध सघन चेकिंग एवं जागरुकता अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, पीलीकोठी, छावनी इत्यादि स्थानों पर दुकानो, होटलों आदि की चेकिंग की गयी । चेकिंग अभियान के दौरान 02 नाबालिक बच्चे गैर-खतरनाक श्रेणी में बाल श्रम करते हुए पाये गये सम्बंधित दुकान/होटल मालिकों को श्रम विभाग द्वारा नोटिस/चालान किया गया ।
इस दौरान आसपास के दुकानदारों को बालश्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया तथा चेतावनी दी गई कि भविष्य में कोई दुकानदार/होटल मालिक यदि बच्चों से बाल श्रम कराते हुए पाया गया तो उपरोक्त दुकानदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी । साथ ही आम जनमानस को बालश्रम/बाल भिक्षावृत्ति/बाल विवाह आदि के सम्बन्ध में जागरुक भी किया गया । अभियान के दौरान थाना एएचटीयू, आरपीएफ, जीआरपी, श्रम विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन विभाग से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment