जिला चीप ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम 24 क्राइम न्यूज़
भारत की हुकूमत इजाजत दे तो पाकिस्तान से मोर्चा लेने को तैयार हैं एटा का मुसलमान शराफत हुसैन आतंकबाद के खिलाफ एटा में सड़कों पर उतरे मुसलमान, पाकिस्तान विरोधी जमकर की नारेबाजी एटा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले के विरोध की आग हर ओर धधक रही हैं। जगह जगह चल रहे लगातार विरोध के बाद आज शुक्रबार को जुमे की नमाज के साथ एटा की सड़कों पर बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा, बच्चे और बुजुर्ग आतंकबाद और पाकिस्तान विरोधी पट्टिका लिये सड़कों पर उतरे। मुस्लिम युवा नेता शराफत हुसैन काले के आवाहन पर शहर की ईदगाह मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस जीटी रोड होता हुआ जामा मस्जिद पहुँचा, जहाँ जलूस का नेतृत्व कर रहे शराफत हुसैन काले ने मीडिया के समक्ष कहाँ कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकबादियों ने कायराना हरकत कर निर्दोष हिंदू भाइयों की हत्या की जिससे भारत के मुसलमान में आक्रोश हैं, उन्होंने सरकार से माँग की कि वो पाकिस्तान पर हमला कर उसे नेस्तनाबूत करे, उन्होंने मीडिया के माध्यम से कहा कि भारत की हुकूमत से इजाजत दे तो एटा का मुसलमान पाकिस्तान से मोर्चा लेने को तैयार हैं ...
No comments:
Post a Comment