कासगंज थाना कासगंज पुलिस, एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही, 03 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, - 24CrimeNew

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, May 2, 2025

कासगंज थाना कासगंज पुलिस, एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही, 03 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,

जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम24 क्राइम न्यूज़



कासगंज थाना कासगंज पुलिस, एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही, 03 अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 05 किलो 300 ग्राम (सफेद धातु) व 03 चैन, 01 अँगूठी (पीली धातु) के चोरी किये जेबरात (कीमत करीब 10 लाख रु0) बरामद, गिरफ्तार अभि0गण द्वारा सर्राफा की दुकान थाना सिहानी गेट गाजियाबाद, कस्बा अतरौली अलीगढ़ व ग्राम सैलई थाना कासगंज बन्द दुकान/ मकानों से चोरी किये थे आभूषण व नगदी, कासगंज-पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में,


थाना कासगंज एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनाँक 01/02-05-2025 को देर रात्रि कासगंज-सोरों रोड़ बारहपत्थर मैदान के पास से 03 अन्तर्जनपदीय शातिर अभि0गण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से दिनाँक 29-04-2025 को थाना क्षेत्र सिहानी गेट जनपद गाजियाबाद, दिनाँक 25-04-2025 को मौहल्ला चौधरी कस्बा अतरौली जनपद अलीगढ़ व दिनाँक 02-04-2025 को ग्राम सैलई जनपद कासगंज से दुकान व मकान के ताला तोड़कर चोरियाँ की गई थी, 


चोरी किये आभूषण 05 किलो 300 ग्राम (सफेद धातु) के आभूषण व 03 चैन, 01 अँगूठी (पीली धातु) बरामद हुई है, अभि0गण द्वारा उक्त तीनों स्थानो से की गयी चोरीयों का जुर्म स्वीकार किया गया है एवं बरामद आभूषण उक्त चोरीयों के होना बताये हैं, गिरफ्तार अभियुक्त 1.रिहान पुत्र छोटे निवासी बड्डूनगर मस्जिद के पास कस्बा व थाना कासगंज 2.नसीम पुत्र नन्हें निवासी चामुण्डा मन्दिर के पीछे थाना व जनपद कासगंज व 3.कमल यादव पुत्र हरिभान सिंह निवासी ग्राम नमैनी थाना व जनपद कासगंज द्वारा, अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी किया जाना बताये हैं । उक्त चोरियों से सम्बन्धित थाना सिहानी गेट, गा0बाद पर मु0अ0सं0 140/2025 धारा 331(4)/305ए बनाम अज्ञात व  थाना अतरौली, अलीगढ़ पर मु0अ0सं0 242/2025 धारा 331(4)/305ए बनाम अज्ञात व थाना कोतवाली कासगंज मु0अ0सं0-267/2025 धारा 331(4)/305ए बनाम अज्ञात पूर्व से पंजीकृत है, अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी व माल पर धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है, अभि0गण अन्तर्जनपदीय शातिर किस्म के अपराधी है, पूर्व से अपराधों में संलिप्त हैं, गैस कटर का प्रयोग एवं दुकान/मकानों के ताले काटकर बन्द मकान/दुकानों को बनाते थे, निशाना, अभि0गण के अन्य साथी भी घटना में रहे हैं शामिल जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं जनपद गाजियाबाद एवं अतरौली के विवेचकों को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है,



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here