जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में किए जा रहे ई-रिक्शा सत्यापन के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा महिला का ई-रिक्शा में गुम हुए बैग को सकुशल बरामद कर किया गया सुपुर्द । गौरतलब हो कि आज दिनांक 02.06.2025 को महिला हिमांशी पत्नी शिवम साहू निवासी कालुकुआं, रेलवे स्टेशन से अपने घर जा रही थी जिसका बैग भूलवश छूट गया, जिसमें कपड़े और कुछ पैसे थे । इसकी जानकारी महिला द्वारा पुलिस को दी गई तथा रिक्शे पर लिखा नंबर बताया गया । पुलिस द्वारा रिक्शे के नंबर के माध्यम से सत्यापित मोबाइल नंबर और पता निकाल कर उसके चालक से सम्पर्क कर महिला का बैग सुपुर्द किया गया । महिला द्वारा पुलिस की प्रशंसा करते हुए हृदय से धन्यवाद किया ।
सभी रिक्शा चालकों/मालिकों से अपील है कि यातायात पुलिस बूथ बाबूलाल चौराहा पर ई-रिक्शा का सत्यापन किया जा रहा है । अपने-अपने ई-रिक्शा का सत्यापन कराए ।
No comments:
Post a Comment