एटा- थाना निधौली कलाँ पुलिस को मिली सफलता, निधौली कलाँ पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 जुआरी गिरफ्तार, 3560 रु0 व ताश पत्ता बरामद। - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, June 20, 2025

एटा- थाना निधौली कलाँ पुलिस को मिली सफलता, निधौली कलाँ पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 जुआरी गिरफ्तार, 3560 रु0 व ताश पत्ता बरामद।


 जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम24 क्राइम न्यूज़



एटा- थाना निधौली कलाँ पुलिस को मिली सफलता, निधौली कलाँ पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 जुआरी गिरफ्तार, 3560 रु0 व ताश पत्ता बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा के कुशल पर्यवेक्षण में जुआ तथा सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कला पुलिस द्वारा दिनांक 20.06.2025 को समय करीब 02.40 बजे गश्त के दौरान वहद ग्राम मडिया थाना निधौली कलां जनपद एटा से 1.गुलाब सिंह पुत्र अजब सिंह 2.राजेश पुत्र बाबूलाल 3.धर्मेन्द्र पुत्र नवाब सिंह निवासीगण ग्राम मडिया थाना निधौली कलां एटा 4.मनोज कुमार पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम भोपतपुर थाना निधौली कलां जनपद एटा को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 3560 रु0 व ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। इस संबंध में अभियुक्तगण के विरुद्ध मु.अ.सं.- 127/2025 धारा 13 G Act पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here