सांगोद
सांगोद सांगोद 21 जून ऊर्जा मंत्री ने लोगो से किया जनसंवाद मोके पर ही किया समस्याओं का समाधान जिले के सांगोद में शुक्रवार को सांगोद विधायक एव राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने काशीपुरी धर्मशाला में लोगो से जन संवाद किया वही उनकी समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया इस मौके पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ,प्रधान जयवीर सिंह ,उप प्रधान ओम नागर अडूसा ,उपखण्ड अधिकारी सपना कुमारी समेत कई अधिकारी ,जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे इससे पूर्व मंत्री द्वारा लक्ष्मीपूरा तालाब पर पौधरोपण किया उसके बाद इन्होंने जीएसएस का भूमि पूजन किया वही जनसुनवाई कार्यक्रम में विकास कार्यो की शिलान्यास पट्टिकाओं का लोकार्पण किया सांगोद से भगवती जोशी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment