बलरामपुर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना का किया गया सफल अनावरण घटना मे शामिल चारों अभियुक्तों को 12 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Friday, June 20, 2025

बलरामपुर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना का किया गया सफल अनावरण घटना मे शामिल चारों अभियुक्तों को 12 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार


 बलरामपुर



बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्रांतर्गत हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना का किया गया सफल अनावरण घटना मे शामिल चारों अभियुक्तों को 12 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार 


घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 18.06.25 को वादिनी द्वारा सूचना दिया गया कि उसकी पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष जो दिनांक 12.06.25 को मेला देखने गयी थी वहां से अपने चचेरे भाई के साथ लौटते समय बाथरुम करने गयी तो 1.अख्तर रजा पुत्र कमाल 2.राज कुरैसी पुत्र नईमुल्ला 3. शिवा यादव पुत्र बलराम यादव निवासीगण लालगंज हरनीडीह थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर 4. फिरोज कुरैसी पुत्र जुमाई निवासी वार्ड नं 8 मो0 रफीनगर उतरौला बलरामपुर ने मेरी लड़की के साथ गलत काम किया है लोक लाज के कारण मै घटना की सूचना आज दे रही हूं घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 84/25 धारा 127(2)/70(2)/351(3) बीएनएस व 5G/6 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही अमल में लाई गई ।


पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा थाना को0 उतरौला क्षेत्रांतर्गत हुई उक्त दुष्कर्म की घटना में टीमें गठित कर शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री अवधेश राज सिंह थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-  

आज दिनांक 19.06.2025 को थाना को0 उतरौला पुलिस अन्य पुलिस टीम द्वारा थाना को0 उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 84/2025 धारा 127(2)/70(2)/351(3) बीएनएस व 5G/6 पॉक्सो एक्ट की घटना की त्वरित विवेचना करते हुए 12 घण्टे के अन्दर घटना में संलिंप्त अभियुक्त 1.शिवा यादव पुत्र बलराम यादव 2. अख्तर रजा पुत्र मो0 कमाल 3. राज कुरैशी पुत्र नईमउल्ला निवासीगण लालगंज हरनीडीह कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर तथा 4. फिरोज कुरैशी पुत्र जुमाइल निवासी वार्ड नं0 मोहल्ला रफीनगर कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को बढ़या पकड़ी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त कूदकर भागे जिससे सभी अभियुक्तो को चोटें आई जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरकर  गिरफ्तार कर लिया गया पैर में फ्रैक्चर के कारण इलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया था जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।


पूछताछ का विवरण:-  गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना के संबंध में पूंछताछ करने पर बताया कि शिवा यादव व अख्तर रजा मोटर साइकिल से जा रहे थे हम लोगो ने लड़की को रात्रि 11.00 बजे सूनसान स्थान पर देखा तो हम लोगो ने अपने दोस्त राज कुरैशी को भी फोन करके बुला लिया और हम लोगो ने लड़की के साथ बारी-बारी गलत काम किया और हम लोगो का दोस्त फिरोज कुरैशी जो शराब पी रहा था उसके हवाले लड़की को कर दिया और उसने भी लड़की के साथ गलत काम किया और उसे धमकाकर हम लोग अपने-अपने घरों को चले गए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here