Editor Prashant Tripathi
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना एवं वंदन योजना के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे. रीभा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना तथा वंदन योजना के अंतर्गत प्रस्तावों की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पंचायत नरैनी, नगर पंचायत मटौंध, बिसंडा , तिंदवारी एवं नगर पालिका परिषद बांदा के अधिशासी अधिकारियों द्वारा इन योजनाओं के अंतर्गत प्रस्तावित परियोजनाओं की प्रगति तथा नवीन प्रस्तावों की जानकारी प्रस्तुत की गई।
जिलाधिकारी ने प्रस्तावों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि: मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत अधोसंरचना विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। नगर क्षेत्रों में पेयजल, सड़क, जल निकासी, सार्वजनिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट एवं सामुदायिक भवन निर्माण से संबंधित योजनाएं निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण की जाएं। वंदन योजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र के वनों एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा इससे जुड़ी आजीविका संवर्धन गतिविधियों के प्रस्ताव समुचित रूप से तैयार कर भेजे जाएं। प्रस्तावों की गुणवत्ता, व्यावहारिकता एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध कार्यवाही की जाए। बैठक में नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त निधि का उपयोग पारदर्शी, प्रभावी एवं नियमानुसार किया जाना अनिवार्य है।
No comments:
Post a Comment