Editor Prashant Tripathi
बांदा अवैध शराब की बिक्री करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से 119 पाउच देशी शराब बरामद । पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शराब की बिक्री व निष्कर्षण करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
गौरतलब हो कि थाना अतर्रा पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं, जिसमें एक अभियुक्त अश्वनी कुमार पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी रौली कल्यानपुर थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को ग्राम दिखितवारा से 34 पाउच अवैध देशी शराब के साथ तथा दूसरे अभियुक्त रतिभान पुत्र अंगद निवासी धर्मपुर थाना अर्तरा जनपद बांदा को ग्राम गोखिया से 85 पाउच अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं । दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 119 पाउच अवैध देशी शराब बरामद हुए है ।
No comments:
Post a Comment