बांदा में रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र का किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश। - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, June 19, 2025

बांदा में रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र का किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।


 Editor Prashant Tripathi


बांदा पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा पुलिस लाइन बांदा में रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र का किया गया निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश। दिनांक 19.06.2025 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा श्री राजेश एस द्वारा पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल की उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण स्थल पर उपलब्ध सुविधाओं का गहन अवलोकन करते हुए व्यवस्थाओं की समग्र समीक्षा की। 




निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आरक्षियों के लिए बनाए गए बैरकों, मेस, स्नानागार, क्लासरूम एवं परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बैरकों की स्वच्छता, वेंटिलेशन और समुचित स्थान प्रबंधन के निर्देश दिए साथ ही मेस की गुणवत्ता, भोजन की पोषणीयता और साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, ताकि सभी प्रशिक्षुओं को स्वास्थ्यवर्धक और संतुलित आहार उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने परेड ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए शारीरिक दक्षता, अनुशासन और कड़ा प्रशिक्षण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके द्वारा JTC के लिए आए रिक्रूट आरक्षियों/महिला आरक्षियों से संवाद कर उन्हें प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं, पुलिस बल में अनुशासन की भूमिका, कर्तव्यों की गंभीरता और जनसेवा की भावना पर पर प्रकाश डाला।



 उन्होंने नवनियुक्त रिक्रूटों से कहा कि पुलिस सेवा न केवल एक नौकरी है, बल्कि यह एक सामाजिक उत्तरदायित्व भी है, जिसे पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता और व्यावसायिक दक्षता के साथ निभाना होता है। उन्होंने प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशिक्षण के हर क्षण को सीखने का अवसर मानने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री राजवीर सिंह गौर, प्रतिसार निरीक्षक श्री वेदमणि मिश्रा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here