गोटेगांव निर्माण कार्य में किया गया भारी भ्रष्टाचार ग्रामीण ने लगाए आरोप - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, June 22, 2025

गोटेगांव निर्माण कार्य में किया गया भारी भ्रष्टाचार ग्रामीण ने लगाए आरोप

 


 जिला संवाददाता संजू सिलावट



गोटेगांव जनपद पंचायत के अंतर्गत भ्रष्टाचार की एक सच्ची कहानी झौंत पंचायत है  मामला उजागर होते शिकायत करते ही बौखला गये सचिव सरपंच और उनके तथाकथित सलाहकार? अपने आपको बचाने सचिव, दे रहा है पत्रकार को भ्रमित जानकारी अपने भ्रष्टाचार को छुपाने सचिव जीआरएस कर रहे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की बौछार, बड़े नेताओं और अधिकारियों को सचिव कर रहा है गुमराह यहाँ तक की गोटेगांव विधायक  महेंद्र नागेश को GRS के खिलाफ भडकाकर करवा दी शिकायत अब सच्चाई उजागर होते ही तिलमिला गया सचिव, बचने के तरह तरह कर रहा उपाय वहीं इस मामले में जिला पंचायत सीईओ ने 5 वें, 15 वें वित्त की राशि, पंचपरमेश्वर योजना की शिकायत पर दिये जांच के आदेश सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अब सचिव,जीआरएस अपने ऊपर गिरती गाज देखकर बचने, नेता अधिकारियों के लगा रहा चक्कर इस मामले में शिकायतकर्ता अभय बानगात्री का कहना है जल्द निष्पक्ष कार्यवाही ना होने पर उच्च अधिकारियों और माननीय न्यायालय की शरण ली जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here