जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बाँदा रोटी बैंक टीम के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम चहितारा में जरूरतमंदों को किया गया बृहद कपड़ा ,किताबें, जूते चप्पलों का वितरण। लगभग 400 ग्रामीण हुए लाभान्वित दिनांक 22 जून 2025 को प्रत्येक रविवार की तरह आज भी बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा और बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के सहसंरक्षक चन्द्र मौली भारद्वाज,मनु बंसल जी के संरक्षण में
उक्त कपड़े,किताबें, जूते चप्पल आदि पाकर ग्रामवासियों में अपार खुशी दिखाई दी सभी लोगों को दुआएं आशीर्वाद से नवाजा उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप में अध्यक्ष रिज़वान अली,उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम,सचिव मोहम्मद इदरीश,कार्यालय प्रभारी मोहम्मद शमीम, सोशल मीडिया प्रभारी अख़्तर किरमानी,शाखा प्रमुख मर्दन नाका अलीम अहमद खान, सदस्य अलीमुद्दीन आदि पदाधिकारी , सदस्यों एवं समाजसेवियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment