जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिसंडा पुलिस द्वारा रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया । गौरतलब हो कि कल दिनांक 20.06.2025 को रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान थाना बिसण्डा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अहीरन पुरवा मोड़ ओरन ग्रामीण के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध तमंचा लिए खड़ा है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल के कागजात के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि उसने मोटरसाइकिल को कुछ दिन पूर्व थाना बदौसा क्षेत्र से चोरी किया था । पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए अवैध तमंचा, कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया ।
No comments:
Post a Comment