जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा थाना कालिंजर पुलिस द्वारा पर्चून की दूकान में चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए तीन हजार रुपये बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कालिंजर पुलिस द्वारा चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 03.05.2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा थाना कालिंजर क्षेत्र के ग्राम सौता में रोड के किनारे स्थित पर्चून की दूकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । इस संबंध में थाना कालिंजर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास के प्रयास किए जा रहे थे, इसी क्रम में आज दिनांक 21.06.2025 को पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को मकरी रोड बरमदेव बाबा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए तीन हजार रुपये बरामद किए गए हैं ।
No comments:
Post a Comment