जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा राजकीय बालिक इण्टर कॉलेज तिन्दवारी व जनसेवा केन्द्र से चोरी करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से चोरी के सामान बरामद । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 26.06.2025 को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज तिन्दवारी व जनसेवा केन्द्र में चोरी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
गौरतलब हो कि दिनांक 08.12.2024 को कस्बा तिन्दवारी स्थित एक जनसेवा केन्द्र से चोरी की थी जिसके सम्बन्ध में जनसेवा केन्द्र संचालक सूरज कुशवाहा द्वारा दिनांक 14.12.2024 को नामजद अभियुक्त के विरुद्ध दी गई तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज तिन्दवारी की प्रधानाचार्या द्वारा दिनांक 24.06.2025 को थाना तिन्दवारी पर सूचना दी कि दिनांक 31.03.2025 व 15.06.2025 को अज्ञात चोरों द्वारा कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा तोड़कर इलेक्ट्रानिक उपकरणों सहित खेलकूद के सामान चोरी कर ले गए है । इस सम्बन्ध में थाना तिन्दवारी पर अभियोग पंजीकृत करते हुए विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे आदि की मदद से अभियुक्त की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को हनुमान नगर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने उसने दिसम्बर-2024 में कस्बा तिन्दवारी स्थित एक जनसेवा केन्द्र से तथा दिनांक 31.03.2025 व 15.06.2025 को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज तिन्दवारी से चोरी किया था । कुछ चोरी के सामान मौके से तथा कुछ सामान अभियुक्त की निशादेही पर उसके घर से बरामद किया गया ।
No comments:
Post a Comment