सम्भल
सम्भल (बहजोई) 26 जून 2025आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम सचिव तैनाती स्थल पर या तैनाती स्थल के आठ किलोमीटर के दायरे में ही रहें।क्षेत्र से बाहर जाने पर संबंधित अधिकारी की अनुमति प्राप्त करके ही जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने मोबाइल में जनपदीय अधिकारियों ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों तथा ग्राम कुल के सदस्यों एवं डीपीएमयू के कार्मिकों के मोबाइल नंबर फीड रखें। ग्राम कुल सक्रिय रहें तथा माह में एक रैली ग्राम कुल के सदस्यों के साथ ग्राम पंचायत में की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आकांक्षात्मक ब्लॉकों को नंबर वन बनाने का प्रयास करें। डीपीएमयू को एक ग्राम गोद देने के भी निर्देश दिए। विद्यालयों की छतों को डैंम प्रूफ कराने तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने गौशाला में सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जहाँ भी ग्राम चौपाल लगे उस ग्राम के विद्यालयों को सही कराया जाए। एनक्वास को लेकर भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जिला पंचायती राज अधिकारी चेतेन्द्र पाल सिंह, एवं संबंधित अधिकारी तथा समस्त संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं डीपीएमयू के कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment