बलरामपुर ताजियादारो के विवाद का हुआ शांतिपूर्ण निपटारा। - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Thursday, June 26, 2025

बलरामपुर ताजियादारो के विवाद का हुआ शांतिपूर्ण निपटारा।


 बलरामपुर


 


 बलरामपुर क़र्बला से जुड़े विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकल आया है। मोहर्रम पर्व को लेकर ताजियादारों और नगर प्रशासन के बीच जारी असमंजस को दूर करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष ने  प्रेस वार्ता कर बताया पश्चिम और उत्तर दिशा में ताजिया को विसर्जन की अनुमति दे दी है। बैठक के दौरान ताजियादारों के प्रतिनिधियों ने लिखित निवेदन सौंपते हुए आग्रह किया कि इस वर्ष उन्हें पुराने स्थल के समीप स्थान उपलब्ध कराया जाए, और आश्वस्त किया कि आगामी वर्षों में वे या तो नगरपालिका द्वारा चिन्हित स्थान पर या स्वयं की भूमि पर मोहर्रम मनाएंगे। इस फैसले से जहां स्थानीय लोगों में संतोष है, वहीं सौहार्द और भाईचारे की मिसाल भी कायम हुई है। प्रशासन ने भी ताजियादारों से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए यह अपील की कि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचा जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here