विदिशा मध्यप्रदेश
शासकीय उचित मूल की दुकान से राशन लेकर वही विक्रय कर रहे हैं शासकीय उचित मूल की दुकान मै प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री द्वारा जो राशन फ्री में मिलता है उसके लिए व्यापारी भाई दुकान के गेट पर ही खरीद रहे हैं
विदिशा जिले की तहसील लटेरी में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से आमजन 3 महीने का राशन खरीद कर उचित मूल्य की दुकान पर ही लोग राशन विक्रय कर रहे हैं जब संवाददाता ने राशन की दुकानदार के मैनेजर को इस बात के विषय में अवगत कराया तो मैनेजर ने कहा बेचने दो आपको क्या मतलब है इस प्रकार की धांधली उचित मूल्य की दुकान पर चल रही है इसको रोकने वाला कोई नहीं है शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई करना चाहिए
No comments:
Post a Comment