जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर, आम जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण के लिए प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस का आयोजन आज थाना तिंदवारी में किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी एक साथ उपस्थित रहे, ताकि जमीन-जायदाद और आपसी विवाद से जुड़ी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
समाधान दिवस में सीओ सदर श्री राजबीर सिंह गौर और तिंदवारी थाना प्रभारी सुरेश सैनी ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुना। थाना दिवस मे कुल सात प्रार्थनापत्र आए जिनमें चार प्रार्थनापत्र का मौके पर निस्तारण किया गया, तीन शिकायत राजस्व विभाग की टीम को सौंपी गई, जिससे जमीन की पैमाइश और सीमांकन से जुड़े मामलों को तुरंत हल करने में मदद मिलेगी।
इस दौरान, एसआई रोशनी सिंह सेंगर, एसआई विकास नेहरा, एसआई पारस नाथ और थाने का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा। अधिकारियों ने शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पहल का उद्देश्य जनता को न्याय दिलाने के लिए सरकारी प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाना है, जिससे लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।
No comments:
Post a Comment