जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा, जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेसियों भूरागढ़ स्थित शहीद स्मारक पहुंचा, जहां पर कारगिल युद्ध में हुए शहीदों को दीप प्रज्वलित कर अपने श्रद्धासुमन व पुष्प अर्पित किए गए, इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि "पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की ढुलमुल नीतियों के चलते पाकिस्तानी सेना कारगिल में मय गोला बारूद राशन पानी के कब्जा कर भारतीय सेना को ललकारते हुए युद्ध करने की चेतावनी दी गई, भारतीय सेना का एक एक जवान अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए दो माह चले युद्ध में अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया गया और कारगिल की चोटी पर तिरंगा फहराया"
कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष/प्रभारी संगठन संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि "हमारी सेना का मुकाबला कभी भी पाकिस्तानी सेना नहीं कर सकती, शायद पड़ोसी देश को इस बात का ज्ञान नहीं है कि हमारी सैन्य शक्ति कितनी मजबूत है, भारत के तिरंगा हवा से नहीं सैनिक की सांसों से लहराता है"
इस पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष डॉ संजय द्विवेदी दनादन, जिला महामंत्री सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, कंट्रोल रूम प्रभारी बी लाल भाई, जिला सचिव कालीचरण साहू, अशरफ उल्ला खान रम्पा, धर्मेन्द्र सिंह आदि कांग्रेस जन सहित आस पास के ग्रामीण शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment