जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा-दिनांक 26.07.2025 को ग्राम तेन्दुरा के कोरिनपुरवा ब्लाक बिसण्डा में संक्रामक रोग डायरिया फैलने की सूचना पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डा0 विजेन्द्र सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया एवं ग्राम वासियों को जानकारी दी कि माह जून से नवम्बर तक संक्रामक रोग फैलने की सम्भावना अधिक रहती है इस काल में घर वा घर के आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होता है। उथले हैण्ड पम्प का पानी पीने में प्रयोग नहीं करना है। खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना है। सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें। घर व घर के आस पास पानी को एकत्रिति न होने दे, शैाच के लिये शौचालय का प्रयोग करें। जिससे संक्रामक रोगों से बचा जा सके। जनपद स्तरीय संक्रामक रोग रोधी टीम ने ग्राम के प्रति घर पाँच – पांच ओ0आर0एस0 का वितरण किया, जल भराव वाले स्थानों एवं नालियों में लार्वा निरोधक दवा का छिडकाव किया, दस- दस क्लोरीन टैब का वितरण किया एवं क्लोरीन टैब के प्रयोग के विषय में जानकारी दी एवं ब्लाक बिसण्डा की 12 सदस्यीय टीम ने हेल्थ कैम्प लगाकर 37 मरीजों का उपचार किया एवं पानी क्लारीनेशन के विषय में जानकारी दी, ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया गया एवं बुखार के रोगी मिलने पर मलेरिया जॉच हेतु रक्त पट्टिका बनायी एवम संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में संचारी रोगों प्रसार एवं उनसें बचाव के विषय में जानकारी दी गई।
निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान श्री राम लाल, अपरमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0 एन0 प्रसाद, जिला मलरिया अधिकारी श्रीमती पूजा अहिरवार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 नचीन चक, सहायक मलेरिया अधिकारी विजय बहादुर, एच0एस0 राकेश खरे, मलेरिया निरीक्षक परीक्षित द्विवेदी ब्लाक से, बी0पी0एम0, वी0सी0पी0एम0 उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment