एटा पी.एस.राजपूत बने भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ यूपी के नए जिलाध्यक्ष, अमित कुमार आर्य ने सौंपी जिम्मेदारी - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, July 26, 2025

एटा पी.एस.राजपूत बने भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ यूपी के नए जिलाध्यक्ष, अमित कुमार आर्य ने सौंपी जिम्मेदारी

 जिला ब्यूरो चीफ चंद्रशेखर गौतम24 क्राइम न्यूज़



एटा 26 जुलाई 2025 A² चाय पानी कैफे कचहरी रोड स्टेट बैंक के पास स्थिति पर भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ यूपी द्वारा राष्ट्रीय कोर कमेटी के निर्देशन में भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ यूपी की एक विशेष गोष्ठी का आयोजन जनपद एटा में जिलाध्यक्ष अमित कुमार आर्य एवं जिला महामंत्री अमित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी के दौरान जिलाध्यक्ष अमित कुमार आर्य ने विशेष परिस्थिति पर अपने पद से मुक्त होने का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन जिला महामंत्री अमित कुमार गुप्ता ने किया।


पूर्व जिलाध्यक्ष अमित कुमार आर्य ने नए जिलाध्यक्ष के रूप में पी.एस. राजपूत का नाम प्रस्तावित किया, जिसे उपस्थित समस्त पदाधिकारियों, राष्ट्रीय संरक्षक राजू उपाध्याय एवं स्टेट जनरल सेक्रेट्री अमोल श्रीवास्तव ने ध्वनिमत से समर्थन दिया। इसके बाद नव नियुक्त जिलाध्यक्ष पी.एस. राजपूत का पगड़ी एवं पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिलाउपाक्ष्य दिनेश शर्मा ने मीटिंग मे कहा कि वर्तमान स्थिति के अनुसार संघठन को एक नई ताकत मिलेगी साथ ही जिले मे पत्रकार हित मे सभी पत्रकारों के साथ हर समय संघठन साथ रहेगा। अलीगंज तहसील से आये संघठन के ब्लॉक अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा कहा गया कि ब्लॉक स्तर पर जिलाध्यक्ष के निर्देशों का पालन किया जायेगा


इस अवसर पर संगठन हित में विचार-विमर्श करते हुए भारत वर्मा ने संगठन विस्तार एवं कार्यों को लेकर सुझाव दिए। अमोल श्रीवास्तव ने संगठन की नीतियों पर चलते हुए पत्रकार हितों की रक्षा पर जोर दिया। अपने संबोधन में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पीएस राजपूत ने कहा, "संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, उसे पूरे समर्पण से निभाऊंगा। संगठन और पत्रकार हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करता रहूंगा।" इस अवसर पर उपस्थित रहे राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजू उपाध्याय, स्टेट जनरल सेक्रेट्री अमोल श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र शर्मा, राजीव कुमार अलीगंज, मो आशिफ़, अवनीश चौहान, सोमेश कुमार, अमित कुमार, अमित आर्या, मुहिव अहमद, भरत वर्मा, अमित माथुर, पी एस राजपूत  आदि सदस्य, पदाधिकारी मौजूद रहे



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here