जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा युवक को डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना मटौंध पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 26.07.2025 को थाना मटौंध पुलिस द्वारा एक व्यक्ति पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । गौरतलब हो कि दिनांक 20.07.2025 थाना मटौंध क्षेत्र के कन्धीपुरवा के रहने वाले रामस्वरुप पुत्र लालू प्रजापति ने डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सूचना दी गई थी । इस संबंध में घायल को पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना मटौंध पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 26.07.2025 को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को खड्डी तिराहा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।
No comments:
Post a Comment