बांदा जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने थाना समाधान दिवस में दिया शिकायती पत्र - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, July 26, 2025

बांदा जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने थाना समाधान दिवस में दिया शिकायती पत्र

जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



बांदा भदेहदू की गौशाला एवं दलित बस्ती व किसानों की जमीनें PWD पुलिया बन्द होने से पानी में लबालब हो गई किसानों ने थाना समाधान दिवस में सुनाया दुखड़ा  और जलभराव की निकासी को लेकर किया आग्रह



पूरा मामला  बांदा जिले की तहसील बबेरू अंतर्गत ग्राम भदेहदू से सामने आया है जहां गौशाला में अत्यधिक जल भराव के कारण मवेशियों को संरक्षित करने में भारी दिक्कत है जबकि वर्तमान में धान की फसल बचाने के लिए किसान दिन रात अपनी जान को जोखिम में डाल कर फसलों की रखवाली कर रहा है किसानों को जहरीले कीड़े मकोड़े के काटने से असमय मौतें हो रही हैं  


वहीं भदेहदू गांव की गौशाला में अत्यधिक पानी भरे रहने एवं जल निकासी की पुलिया बन्द होने के कारण मवेशी मुख्य मार्गों में दिन रात ठहरने को मजबूर है जिसके कारण राहगीरों को चोटहिल होना पड़ रहा है वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि भदेहदू में दबंगो द्वारा ठाकुर जी राम जानकी मंदिर की भूमि  में दबंगई से पानी की निकासी बन्द कर अवैध रूप से कब्जा कर लिए हैं इसी को लेकर आज दर्जनों ग्रामीणों ने कोतवाली बबेरू में  थाना समाधान दिवस पर दिया शिकायती पत्र और समस्या का निस्तारण करने की की मांग



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here