जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा भदेहदू की गौशाला एवं दलित बस्ती व किसानों की जमीनें PWD पुलिया बन्द होने से पानी में लबालब हो गई किसानों ने थाना समाधान दिवस में सुनाया दुखड़ा और जलभराव की निकासी को लेकर किया आग्रह
पूरा मामला बांदा जिले की तहसील बबेरू अंतर्गत ग्राम भदेहदू से सामने आया है जहां गौशाला में अत्यधिक जल भराव के कारण मवेशियों को संरक्षित करने में भारी दिक्कत है जबकि वर्तमान में धान की फसल बचाने के लिए किसान दिन रात अपनी जान को जोखिम में डाल कर फसलों की रखवाली कर रहा है किसानों को जहरीले कीड़े मकोड़े के काटने से असमय मौतें हो रही हैं
वहीं भदेहदू गांव की गौशाला में अत्यधिक पानी भरे रहने एवं जल निकासी की पुलिया बन्द होने के कारण मवेशी मुख्य मार्गों में दिन रात ठहरने को मजबूर है जिसके कारण राहगीरों को चोटहिल होना पड़ रहा है वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि भदेहदू में दबंगो द्वारा ठाकुर जी राम जानकी मंदिर की भूमि में दबंगई से पानी की निकासी बन्द कर अवैध रूप से कब्जा कर लिए हैं इसी को लेकर आज दर्जनों ग्रामीणों ने कोतवाली बबेरू में थाना समाधान दिवस पर दिया शिकायती पत्र और समस्या का निस्तारण करने की की मांग
No comments:
Post a Comment