कासगंज
कासगंज जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री संतोष कुमार के नेतृत्व में थाना पटियाली, एसओजी व सर्विलांस कीसंयुक्त टीम द्वारा देर रात्रि भरगैन के नगला झंडी ब बंबा के पास जंगल में सामने से आ रही पिकअप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
तभी पिकअप गाड़ी से उतरे लोगों ने अपने को चारों ओर से घेरादेख पुलिस ब एसओजी टीम पर नाजायज असलहा से पुलिस पर फायरिंग कर दी।तभी पुलिस की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई के चलते मुठभेड के दौरान 01 घायल शातिर गौकश अभियुक्त के पैर मे गोली लग गई।तभी पुलिस ब एसओजी ने सभी 10 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया । घायल ब गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 04 गौवंशीय बैल, 01 भैंस, घटना में प्रयुक्त 01 मैक्स पिकअप गाडी रजि नं0 UP87 T 9459, गौकशी करने के उपकरण, 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 02 अवैध तमंचे, 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01खोखा कारतूस 9MM पिस्टल 2.160 किग्रा0 अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) व 01 लोहे की जंजीर 4500/- रुपये बरामद किये गये है ।
बरामद भैंस के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त भैंस थाना पटियाली पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित है । पटियाली पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल गिरफ्तार अभि0गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में पटियाली पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिए ।वहीं पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा द्वारा बताया गया यह गो तस्कर इनके खिलाफ कई अपराधी मुकद्दमा दर्ज है जिनकी पुलिस बड़ी तलाश कर रही थी जिनका आज मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया तथा इस घटना में सर्विलांस ब एसओजी पुलिस टीम को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment