बांदा -लूट की घटना को कारित करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार,स्थानीय पुलिस और एसओजी द्वारा अभियुक्तों को घेरा गया था,अपने आप को घिरा देख अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर झोका फायर,जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चलाई गोली,जिसमे एक
अभियुक्त के पैर में लगी गोली,पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक अवैध असलहा, एक अपाचे मोटरसाइकिल व लूट के 66 हजार रुपये हुए बरामद,एक दिन पहले ही अभियुक्तों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम,मरका थाना के औगासी पुल के पास का मामला।
No comments:
Post a Comment