बांदा महिला वैश्य समाज बांदा के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष रानी दमेले अंजू के नेतृत्व मे सावन तीज का हुआ आयोजन। - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, July 27, 2025

बांदा महिला वैश्य समाज बांदा के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष रानी दमेले अंजू के नेतृत्व मे सावन तीज का हुआ आयोजन।


 जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित


 

बांदा -अंजू दमले जिलाध्यक्ष,वैश्य समाज की महिलाओं ने सावन तीज का शानदार आयोजन महामंत्री रीता जी के आवास में आयोजित किया गया , जिसमें सभी महिलाओं ने रोचक गेम्स के साथ मौज मस्ती की ।

महामंत्री रीता गुप्ता जी शिक्षिका ने सभी महिलाओं को सावन के उपलक्ष्य में श्रृंगार का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया । सावन का सुहाना मौसम और रिमझिम बारिश की फुहार ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । इसके बाद सभी पदाधिकारी बहनों ने सामाजिक कार्यों को लेकर अपने अपने विचार साझा किए । जिलाध्यक्ष 



रानी दमेले ने बताया की महिला वैश्य समाज संगठन पूरे उत्तरप्रदेश में महिला उत्थान के लिए कार्यरत है । जिसकी प्रदेश अध्यक्ष लीना सिंघल जी है , जिनके मार्गदर्शन में प्रत्येक जिले में सामाजिक कार्य किए जा रहे है । महामंत्री रीता गुप्ता,उपाध्यक्ष नीलिमा पुरवार,सुनीता गुप्ता,कोषाध्यक्ष दीपाली ओमर,संगठन मंत्री अपूर्वा सोनी,किरन गुप्ता ,मंत्री नंदिनी गुप्ता,ज्योति पुरवार ,कल्चरर मंत्री गीता सोनी,शोभा गुप्ता सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here