जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बांदा -अंजू दमले जिलाध्यक्ष,वैश्य समाज की महिलाओं ने सावन तीज का शानदार आयोजन महामंत्री रीता जी के आवास में आयोजित किया गया , जिसमें सभी महिलाओं ने रोचक गेम्स के साथ मौज मस्ती की ।
महामंत्री रीता गुप्ता जी शिक्षिका ने सभी महिलाओं को सावन के उपलक्ष्य में श्रृंगार का सामान उपहार स्वरूप भेंट किया । सावन का सुहाना मौसम और रिमझिम बारिश की फुहार ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । इसके बाद सभी पदाधिकारी बहनों ने सामाजिक कार्यों को लेकर अपने अपने विचार साझा किए । जिलाध्यक्ष
रानी दमेले ने बताया की महिला वैश्य समाज संगठन पूरे उत्तरप्रदेश में महिला उत्थान के लिए कार्यरत है । जिसकी प्रदेश अध्यक्ष लीना सिंघल जी है , जिनके मार्गदर्शन में प्रत्येक जिले में सामाजिक कार्य किए जा रहे है । महामंत्री रीता गुप्ता,उपाध्यक्ष नीलिमा पुरवार,सुनीता गुप्ता,कोषाध्यक्ष दीपाली ओमर,संगठन मंत्री अपूर्वा सोनी,किरन गुप्ता ,मंत्री नंदिनी गुप्ता,ज्योति पुरवार ,कल्चरर मंत्री गीता सोनी,शोभा गुप्ता सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment