बांदा- बुंदेलखंड एजुकेशन फाउंडेशन बांदा की तरफ से भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम सुमंत्र पैलेस में हुआ संपन्न - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Sunday, July 27, 2025

बांदा- बुंदेलखंड एजुकेशन फाउंडेशन बांदा की तरफ से भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम सुमंत्र पैलेस में हुआ संपन्न

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदम उमाशंकर पांडे व अन्य अतिथि  द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया


जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित 



बांदा- रविवार को, बुंदेलखंड एजुकेशन फाउंडेशन बांदा की तरफ से भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम बबेरू रोड सुमित्रा पैलेस में संपन्न किया गया, जिसमें मुख्य संस्था का उद्देश्य, शिक्षा, स्वास्थ,कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में समर्पित,है, इस कार्यक्रम के अनुसार समस्त बुंदेलखंड की परंपरा, शैली, व  इतिहास से  परिचय करवाना व हमारे प्रिय वॉलिंटियर्स का समस्त जनों के समक्ष सम्मानित करना

निम्नलिखित प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभा किया गया जिसमें गणेश वंदना में महिका, ऐसी माटी न खंड खंड ,गायन में शुभांशी, कलेवा गीत में महक सैनी आल्हा गीत में रामबाबू व श्वेता शुभांशी, काजल,, मुख्य अतिथि रहे, अव्यक्त राम तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उमाशंकर पांडे वरिष्ठ समाजसेवी,, विशिष्ट अतिथि में सौरभ यादव, प्रबंधक कृष्ण आइडियल स्कूल, डॉक्टर धनंजय सिंह नटराज म्यूजिक कॉलेज प्रबंधन, देशराज प्रवक्ता आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, रामेश्वर कुशवाहा प्रबंधक ज्योति कॉन्वेंट स्कूल ,अशोक शर्मा प्रबंधक राजरानी मेमोरियल पब्लिक स्कूल डॉक्टर कौसर हुसैन पैरामेडिकल कॉलेज, कमल यादव वरिष्ठ कबड्डी कोच, डॉक्टर एलके यादव मनोवैज्ञानिक जिला अस्पताल बांदा कविता बुंदेलखंडी संपादक एवं प्रमुख महिला पत्रकार खबर लहरिया बांदा पुष्पा शर्मा संचारिका मानव अधिकार वनांगना संगठन इकाई,

इत्यादि फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी सदस्य कार्यकर्ता में अशोक ,आर बी सिंह, शारदा यादव, शत्रुराज , इस दौरान बुंदेलखंड एजुकेशन फाउंडेशन के समस्त सम्मानित सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे, संदीप साहू, विश्वजीत यादव ,घनश्याम यादव ,अरुण कुशवाहा, गुरु शर्मा, पुष्पेंद्र, संध्या रमेश ,दिनकर,डालचंद ,अकेला ,अमन यादव ,अनुराग, सत्यम ,नीरज एवं समस्त सभी लोगों उपस्थित है बुंदेलखंड एजुकेशन फाऊंडेशन संस्था द्वारा समारोह सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ,,किया गया।



 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here