रिपोर्ट संदीप दीक्षित बांदा
यूपी एमपी तोड़ दो बुंदेलखंड को जोड़ दो- प्रवीण पाण्डेय बुंदेलखंडी बुंदेलखंड राष्ट्र समिति "एक राखी बुंदेलखंड के नाम" अभियान का 20वां दिन गूंजा बुंदेलखंड राज्य का संकल्प बांदा -बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे ऐतिहासिक जनजागरण अभियान "एक राखी बुंदेलखंड के नाम" का 20वां दिन आज चित्रकूट धाम क्षेत्र के बांदा जनपद अंतर्गत कमासिन विकासखंड में गांव कठार के भुइया बाबा में प्रेरणादायी जनसंगठना और भावनात्मक सहभागिता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमासिन क्षेत्र के वरिष्ठ संत स्वामी राम दास जी महाराज ने की। उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा: बुंदेलखंड की धरती वर्षों से पीड़ा सह रही है। जल, जंगल और ज़मीन का दोहन हो चुका है। अब समय है कि बुंदेलखंड को उसका संवैधानिक और प्रशासनिक अधिकार — एक पृथक राज्य के रूप में — तुरंत मिले। मुख्य अतिथि बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण पाण्डेय 'बुंदेलखंडी' ने कहा हमें चाहिए हमारा अधिकार – पृथक बुंदेलखंड राज्य! "राखी अब सिर्फ भाई के हाथ की नहीं, बुंदेलखंड की पीड़ा का प्रतीक बन गई है। हर राखी के साथ इस बार आवाज़ उठे – हमें हमारा राज्य चाहिए! कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि यह अभियान कमासिन क्षेत्र में जन-जन तक पहुँच चुका है और गाँव-गाँव में लोग इससे जुड़ रहे हैं।मुख्य रूप से उपस्थित रहे हिमांशु त्रिपाठी, विभीषण लोधी, दसरथ सिंह तथा कई अन्य सैकड़ों की संख्या में बहने, किसान, युवाओं ने अभियान को सक्रिय समर्थन दिया और गांवों में घर-घर जाकर लोगों से रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री को राखी भेजने की अपील की। बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया, युवाओं ने संकल्प लिया और मातृशक्ति ने आवाज़ बुलंद की। बच्चों ने "बुंदेलखंड को राज्य बनाओ" की पट्टियाँ बाँधीं, महिलाओं ने प्रधानमंत्री के नाम विशेष राखियाँ भेजीं।
No comments:
Post a Comment