जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
प्रातः 07ः00 बजे सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित महापुरूषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों की सफाई व माल्यार्पण। समस्त सरकारी/गैरसरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा। प्रातः 08ः30 बजे मैराथन दौड एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता, प्रातः 09ः30 बजे दृष्टि बाधित छात्रों को निःशुल्क चश्मा वितरण एवं मोतियाबिन्द का परीक्षण जिला चिकित्सालय बांदा में होगा। प्रातः 10ः00 बजे आवासीय विकलांग विद्यालय बांदा/राजकीय दृष्टि बाधित विद्यालय महोखर एवं जिला अस्पताल पुरूष/महिला में फल एवं मिष्ठान वितरण जिला रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किया जायेगा। प्रातः 10ः30 बजे आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज में प्रदर्शनी, प्रातः 11ः00 बजे जिला कारागार बांदा में फल एवं मिष्ठान का वितरण किया जायेगा। प्रातः 11ः00 बजे निर्धारित स्थलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। प्रातः 11ः30 बजे जिला अस्पताल बांदा बृहद रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें जनपद के विभिन्न शिक्षकों एवं अन्य लोंगो द्वारा रक्तदान किया जायेगा। 12ः00 बजे विकास प्रदर्शनी/झांकी का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं पेन्टिंग प्रतियोगिता आर्यकन्या इण्टर काॅलेज बांदा में सीनियर वर्ग, छात्रसाल प्राथमिक पाठशाल स्टेशन रोड बांदा में जूनियर वर्ग के छात्रों के लिए। अपरान्ह 02ः00 बजे आदर्श बजरंग इण्टर काॅलेज बांदा में भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता। 04ः00 बजे खेल-कूद प्रतियोगिता पं0जे0एन0पी0जी0 डिग्री काॅलेज में सम्पन्न होगी। 05ः00 बजे भूरागढ़ में सैनिक कल्याण एवं पुुर्नवास विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि 15 अगस्त को सभी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। समस्त उप जिलाधिकारी अपनी तहसीलों में इसी प्रकार कार्यक्रम आयोजित करायेंगे। इसी प्रकार जनपद के अन्य स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडए, उप जिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment