जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बाँदा, जिलाधिकारी बाँदा जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अन्तर्गत विकास कार्यों एवं सीएमआईएस पोर्टल के अन्तर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों में तेजी लाते हुए अपने विभागीय कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए राजकीय इण्टर काॅलेज बाॅदा के निर्माण कार्य में प्रगति धीमी पाये जाने पर कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बाॅदा ट्रांजिट हास्टल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश राजकीय निर्माण निगम को दिये तथा कार्य को प्रत्येक दशा में गुणवत्ता के साथ इस माह तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कार्य में देरी करने पर सम्बन्धित ठेकेदार के विरूद्ध पेनालटी लगाये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मेडिकल काॅलेज में निर्माणाधीन कार्य को तेज गति से गुणवत्ता के साथ मैनपावर को बढाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। कालिंन्जर में पर्यटन सुविधा केन्द्र का निर्माण एवं तहसील नरैनी के गौराबाबा मन्दिर में निर्माण कार्यों को दिसम्बर, 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रोजेक्अ मैनेजर को दिये। उन्होंने यूपी सिडको कार्यदायी संस्था को खाद्य एवं औषधि कार्यशाला का निर्माण कार्य अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। राजकीय इण्टर काॅलेज इंगुआ एवं मऊ के निर्माण कार्य को सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने विधि विज्ञान प्रयोगशाला के कार्य में तेजी लाते हुए दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बाॅदा कृषि विश्वविद्यालय में रोड निर्माण एवं टाइप-4 आवास का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साल एवं प्रशासनिक भवन का निर्माणा कार्य माह सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। अग्निशमन केन्द्र तिन्दवरी एवं आवासीय भवन के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ माह अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएनडीएस के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए अमृत सरोवर ओरन के निर्माण कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर कार्य में सुधार करने के निर्देश दिये। राजकीय पाॅलीटेक्निक नरैनी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नरैनी तथा बडोखर खुर्द के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर/अधिशाषी अभियंता तथा सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

.jpeg)

No comments:
Post a Comment