बलरामपुर
बलरामपुर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत हुई लूट की घटना का पुलिस अधीक्षक के ने किया अनावरण लूट का माल बरामद और लूट में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त कौशल नाथ तिवारी पुत्र दुर्गा प्रसाद तिवारी नि0ग्रा0 सुल्ताना सिकन्दरवोझी थाना हरैय्या जनपद बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया गया कि विपक्षी 02 नफर अज्ञात मो0 सा0 सवार व्यक्तियों द्वारा मोटर साइकिल नं0 UP47Z2097 से टीटू टाकिज मोहल्ला पहलवारा के पास वादी के पुत्री के कान से सोने की बाली छीन कर भागने व हल्ला गोहार करने पर जान माल की धमकी देने के संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में पंजीकृत किया गया।
दिनांक 18.08.2025 को वादिनी मिथलेश शुक्ला पत्नी ओम प्रकाश शुक्ला नि0ग्रा0 खगई जोत थाना को0देहात जनपद बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया गया कि वह दिनांक 13.08.25 को ई-रिक्शा से अपनी बहन से मिलने बलरामपुर जा रही थी कि MLK PG कॉलेज के पास 02 अज्ञात मो0सा0 सवार व्यक्तियों द्वारा कान से सोने का बाला छीन कर भाग जाने के संबंध में वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में पंजीकृत किया गया जिस पर
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु टीमे गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में-
दिनांक 19.08.25 को थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 200/25 धारा 304(2),351(3),352 बीनएस व मु0अ0सं0- 201/25 धारा 304(2),303(2) बीनएस से सम्बन्धित आने-जाने वाले मार्गों के CCTV फुटेज एवं अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त 1. मोनू सोनी पुत्र अनिल सोनी निवासी पुरैनिया तालाब टेढी बाजार थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर 2. उत्सव सिंह पुत्र चक्रवीर सिंह निवासी ग्राम महेश्वर दत्त सिंह कालोनी काली थाना को0 नगर जनपद बलरामपुर को मुखबिर की सूचना पर आम की बाग के किनारे, सुआव नाला से गेल्हापुर मार्ग थाना को0 नगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा बेचे गए सामान को खरीदने वाले 3.अभियुक्त राजू सोनी पुत्र स्व0 मदन मोहन सोनी निवासी नई बाजार थाना को0नगर परेडग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया
अभियुक्त मोनू व उत्सव से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी तो बताया कि हम दोनो ने दि0 13.08.25 को एक महिला ई रिक्शा से वीर विनय से MLK PG कॉलेज की तरफ जा रही थी तो हम लोगो ने उसका पीछा किया और जब वह ई रिक्शा से कालेज के पास उतरी तो मौका पाकर हम लोगों ने महिला के कान की बाली लूट लिये थे तथा दिनांक 17.08.25 को एक लड़की ई रिक्शा से टीटू सिनेमा की तरफ आ रही थी तभी हम लोगों ने देखा कि वह सोने की बाली पहने है तो हमने मोटरसाइकिल लगाकर ई रिक्शा रोक लिया और उसकी कान की बाली लूट ली थी । हम लोगों ने दि0 13.08.25 को लूटे गये सामान को राजू सोनी को 5500 रुपये में बेचा था और प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लिया था तथा दि0 17.08.25 को लूटे गये सामान को भी हम राजू सोनी को बेचने जा रहे थे जो कि परेड ग्राउंड पर इंतजार कर रहा था तभी आप लोगों ने पकड़ लिया था ।
No comments:
Post a Comment