जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को होने वाली केन जल उम्र श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और केन मां की आरती उतारी। यह कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को केन नदी घाट पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाता है। समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि केन जल महाआरती में ज्यादा से ज्यादा लोग दूर दराज से आकर भी जुड़ रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने सभी को जागरूक करते हुए बताया कि केन नदी अपने जल से हम सबको सिंचित करती है और यह हमारी जीवनदायनी है जिससे हम सबको जल प्राप्त होता है साथ ही यह भी कहा कि नदी में कोई भी व्यक्ति गंदगी ना फैलाए और इसे गंदा न करे क्योंकि अगर हम नदी को स्वच्छ रखेंगे तो हम सबको प्रकृति का शुद्ध जल प्राप्त होगा। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने केन जल आरती करके केन मईया और जय गंगा मईया के जयकारे लगाए और वातावरण को जयकारों के साथ गुंजायमान कर दिया। इस दौरान युवा जिला उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ मंत्री श्री श्याम सुंदर गुप्ता जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया और गौ रक्षा समिति की ओर से उनको सम्मानित भी किया गया
इस दौरान कार्यक्रम में खाटू श्याम सेवा मंडल जिला अध्यक्ष मोंटू गुप्ता युवा जिला उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष प्रेम गुप्ता हिमांशु गुप्ता श्यामसुंदर गुप्ता जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी गौ रक्षा समिति जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया अवधेश प्रजापति गोलू जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति महेश प्रजापति सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment