मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार 19 अगस्त 2025 को जोन-2 के अंतर्गत आने वाले ग्राम भंडूरा, भोपा रोड स्थित अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया यह कार्रवाई मंडलायुक्त सहारनपुर मंडल की प्रेरणा और उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में की गई यहां लगभग 20 बीघा भूमि पर बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी।जानकारी के अनुसार, संबंधित भू–स्वामी/प्लॉटिंगकर्ता सचिन पुत्र देवेंद्र द्वारा खसरा संख्या 144/14 की भूमि पर बिना अनुमति अवैध
प्लॉटिंग का कार्य कराया जा रहा था प्राधिकरण द्वारा इस अवैध कॉलोनी के खिलाफ पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे और चालानी कार्यवाही के बाद ध्वस्तीकरण के आदेश भी पारित कर दिए गए थे बावजूद इसके, भूस्वामियों ने स्थल से अवैध निर्माण को नहीं हटाया और न ही प्राधिकरण के आदेशों का पालन किया अंततः प्राधिकरण को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी और आज ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया सुबह से ही विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर के जरिए अवैध निर्माण को जमींदोज करना शुरू किया। इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित पूरी टीम मौजूद रही। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए संबंधित थाने का पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।ध्वस्तीकरण के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। आस–पास के लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा रही। स्थानीय निवासियों ने बताया कि लंबे समय से यहां अवैध प्लॉटिंग का कार्य चल रहा था, जिसकी शिकायतें भी प्राधिकरण तक पहुंची थीं। हालांकि प्राधिकरण द्वारा नोटिस देने के बाद भी भू–स्वामी कॉलोनी को स्वयं नहीं हटाए, जिससे मजबूरन प्रशासन को कड़ा कदम उठाना पड़ा।प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की अवैध प्लॉटिंग और कॉलोनी विकास आमजन को भविष्य में भारी नुकसान पहुंचा सकता है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बसी कॉलोनियों में न तो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो पाती हैं और न ही लोग अपने मकानों को वैध तरीके से रजिस्ट्री करा पाते हैं। यही कारण है कि लगातार अभियान चलाकर अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी अगर किसी ने प्राधिकरण की अनुमति के बिना कॉलोनी विकसित की तो उसके खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई कि वे केवल उन्हीं कॉलोनियों में प्लॉट खरीदें जो प्राधिकरण से स्वीकृत हों, ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।आज की कार्रवाई ने अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों में हड़कंप मचा दिया है। प्राधिकरण का यह कदम उन लोगों के लिए चेतावनी है जो अवैध रूप से प्लॉटिंग कर आमजन को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। भोपा रोड पर हुए इस ध्वस्तीकरण अभियान ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि नियम विरुद्ध कार्य करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
No comments:
Post a Comment