कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” मंगलवार को नवादा पहुंची, जहां उन्होंने सैदपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से सवाल किया कि क्या वे अपना वोट चोरी होने देंगे? उन्होंने कहा कि वोट गरीबों का सबसे बड़ा अधिकार है और अगर यह भी छिन गया तो फिर गरीबों के पास कुछ नहीं बचेगा—न जमीन, न राशन कार्ड और न ही कोई अन्य हक। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि आज देश में लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी है कि हर नागरिक का वोट सुरक्षित रहे।
अपने भाषण में राहुल गांधी ने सीधे तौर पर बीजेपी और चुनाव आयोग पर मिलकर चुनाव चोरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कई राज्यों के चुनावों में धांधली की गई है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के चुनावों को बीजेपी ने अनुचित तरीकों से अपने पक्ष में कर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और सहयोगी दलों को जनता का समर्थन मिला, लेकिन चार महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत गई। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि इतने कम समय में जनता का जनादेश इतनी बड़ी तरह से बदल जाए।
राहुल गांधी ने कहा कि यह समय युवाओं और आम जनता के लिए जागने का है। अगर जनता अपनी ताकत को नहीं समझेगी और अपने वोट की रक्षा नहीं करेगी, तो लोकतंत्र का असली स्वरूप खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने अपील की कि बिहार के लोग और देशभर के नागरिक अपने अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े हों और वोट की ताकत को बचाए रखें।
‘महाराष्ट्र में 1 करोड़ वोटरों को मिला फर्क’
उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ वोटरों का फर्क देखने को मिला. ये 1 करोड़ लोग विधानसभा के चुनाव में वोट नहीं दिए जबकि लोकसभा के चुनाव वो दिए. जब हमने चुनाव आयोग से पूछा कि ये लोग कौन हैं तो वो हमें जवाब नहीं देते. हमने उनसे कहा कि आप वोटर लिस्ट दिखाइये, वो जवाब नहीं देते हैं. हमने उनसे कहा वीडियो ग्राफी दिखाइये, लेकिन जवाब नहीं देते क्योंकि चुनाव आयोग वोट का चोरी करवा रहा है.
‘जनता खुद चुनाव आयोग से मांगेगी एफिडेविट’
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कर्नाटक में बेंगलुरु सेंट्रल सीट पर हमने थोड़ी गहराई में देखा तो पता चला एक विधानसभा में 1 लाख वोटर फर्जी मिले. बीजेपी चुनाव हार रही थी, लेकिन वहां 1 लाख फर्जी वोटर मिले और बीजेपी चुनाव जीत गई. चुनाव आयोग से जब ये बात कहते हैं तो वो हमने एफिडेविट मांगते हैं. मैं कहता हूं आप एफिडेविट हमसे मत मांगों जनता आपसे एफिडेविट मांगने आएगी. बिहार की जनता वोट चोरी नहीं होने देगी.
बिहार की सच्चाई भी एक दिन सामने जरूरी आएगी, बोले राहुल
उन्होंने कहा कि जहां तक बिहार के विकास की बात है तो यहां पर 20 साल नीतीश कुमार की सरकार है, मैं कह रहा कि एक न एक दिन ये भी सामने आएगा कि बिहार का पिछला चुनाव इन्होंने चोरी किया था. ये सच्चाई बाहर आएगी और जब ये सच्चाई बाहर आएगी. इनको भूलना नहीं चाहिए, इनके खिलाफ हमारी सरकार कार्रवाई करने जा रही है. आप लोगों को रोजगार नहीं मिलता है, बिजली के फर्जी बिल आते हैं, महंगाई बढ़ती जाती है. बिहार से 65 लाख वोटर काटे जा रहे हैं. हमें इन्हें यही नहीं करने देना है. इसलिए हमने ये यात्रा शुरू की है.
No comments:
Post a Comment