सहारनपुर में हेल्पिंग हैंड इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन का 102वां रक्तदान शिविर आयोजित - 24CrimeNews

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Pages

Wednesday, August 20, 2025

सहारनपुर में हेल्पिंग हैंड इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन का 102वां रक्तदान शिविर आयोजित


 सहारनपुर




सहारनपुर। हेल्पिंग हैंड इमरजेंसी ब्लड हेल्पलाइन (BHL) सामाजिक संस्था द्वारा 102वां रक्तदान शिविर शिफा क्लीनिक, अंग्रेजों का कब्रिस्तान निकट खाताखेड़ी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया। संस्था की ओर से सभी रक्तवीरों को सम्मान पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में फरहाद आलम गाढ़ा और अमर हक राणा उपस्थित रहे, जिन्होंने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है और यह कार्य समाज में नई ऊर्जा का संचार करता है।


संस्था के अध्यक्ष साजिद खान ने कहा कि रक्त की कमी से किसी भी मरीज की जान न जाए, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हेल्पिंग हैंड का लक्ष्य है कि कोई भी इंसान खून की कमी से न मरे और कोई भूखा भी न रहे। डॉ. मो. बुरहान ने रक्तदान को दिल को सुकून देने वाला कार्य बताते हुए युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस पवित्र कार्य से जुड़ने की अपील की। वहीं अफजल खान पिठौरी, ब्लड इंचार्ज BHL ने बताया कि उनकी टीम के सदस्य 24 घंटे ब्लड डोनेट करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और यही कारण है कि संस्था लगातार जरूरतमंदों तक समय पर रक्त पहुंचाने में सफल होती रही है।

इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी कि इस शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है, जिसे जरूरतमंद मरीजों को समय पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्था की सबसे बड़ी ताकत उसके रक्तवीर हैं, जो बिना समय देखे हर परिस्थिति में रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं। रक्तदान शिविर में हाफिज मुदस्सिर नदीम, नादिर राणा, साद अली, डॉ. तालिब, जुल्फान राणा, राव शोएब और राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी का ब्लड बैंक स्टाफ भी मौजूद रहा।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान क्षेत्र के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान के महत्व को समझते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। संस्था का मानना है कि ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों की जान बचाते हैं बल्कि समाज में सहयोग और मानवता की भावना को भी प्रबल करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here