जिला ब्यूरो चीफ संदीप दीक्षित
बाँदा, 14 अगस्त, 2025- जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केदो में 3 से 6 वर्ष तक प्री - प्राइमरी रजिस्टर बनाए जाने तथा यू डाइस पोर्टल पर रजिस्टर्ड करने के निर्देश दिए | उन्होने पोषण ट्रैकर ऐप में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का पोषण ट्रैकर ऐप में फीड कराए जाने तथा , अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी केंद्र में इलाज हेतु भर्ती , कराए जाने के निर्देश दिये lीडीओ एवं सीडीपीओ को निर्देश दिये कि पोषाहार के अन्तर्गत पोषण का समय से वितरण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिस विकास खण्ड में पोषाहार प्राप्त हो गया है
, उसे तत्काल विरण कराने के निर्देश सीडीपीओ एवं सुपरवाइजरों को दिये। उन्होंने पोषाहर वितरण में गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्भव अभियान पोर्टल में गर्भवती महिलाओं का वजन, हीमोग्लोबिनजांच की ीड कराये जाने, एएलसी की जांच कराये जाने एवं वीएचएसएनडी दिवसों के आयोजन तथा आंगनबाडी द्वारा ग्रह भ्रमण की सूचना भी फीड कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए नयें आंगनबाडी केन्द्रों पर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। आंगनबाडी केन्द्रों में बालमैत्रिक शौचालय निर्माण कराये जाने तथा पीएम मातृत्व वन्दना योजना में लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों एवं सीडीपीओ को अन्य शेष निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्माण की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कायाकल्प के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में प्राथमिकता पर कार्य, वॉल पेंटिंग पोषण वाटिका एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये lc बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment